आज रात सदी का सबसे बरा चंद्रग्रहण लगने जा रहा है, देर रात 10:53 बजे चंद्रग्रहण की शुरुआत होगी और चंद्रग्रहण सुबह 5 बजे समाप्त होगा। आपको हम बता दे की चंद्रग्रहण के वजह से देश के कई बड़े मंदिर दोपहर के बाद बंद कर दिए जायेंगे।हरिद्वार, वाराणसी और इलाहबाद में शाम में होने वाली गंगा आरती भी दोपहर में ही कर दी जाएगी, आपको हम बता दे की आज दोपहर 1 बजे इन जगहों पर गंगा आरती रखा गया है।चंद्रग्रहण के कारण बदरीनाथ और केदारनाथ मन्दिर के भी कपाट शुक्रवार दोपहर से शनिवार सुबह तक बंद रहेंगे, चंद्रग्रहण की अवधी समाप्त होने तक मन्दिर में पूजा भी नहीं की जाएगी।
श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मन्दिर समिति के पीआरओ डॉक्टर हरीश गौड ने जानकारी देते हुए कहा की चंद्रग्रहण के सूतक काल से पहले 27 जुलाई को श्री बदरीनाथ मंदिर का कपाट दिन में 12 बजकर 30 मिनट के बाद बंद हो जायेंगे और वही केदारनाथ मन्दिर के कपाट 12 बजाकर 54 मिनट को बंद कर दिए जाएंगे। दूसरे दिन सुबह ग्रहण समाप्त होने के बाद नियमीय पूजा अर्चना के लिए उन्हें फिर से खोल दिए जायेंगे। आपको हम फिर से बता दे की भारत में चंद्रग्रहण का असर देर रात 10:53 बजे से दिखना सुरु हो जायेगा पर इसका असर हमें नंगी आँखों से नहीं दिखेगा। देर रात 11:54 बजे चंद्रग्रहण का असर नंगी आँखों से हम देख पाएंगे फिर देर रात 1:51 बजे चंद्रग्रहण अपने सर्वोच्च स्थिति में पहुँच जायेगा और 2:43 बजे धीरे-धीरे चंद्रग्रहण का असर ख़त्म होने लग जाएगा। सुबह 5 बजे चंद्रग्रहण का असर पूरी तरह से ख़त्म हो जायेगा।
सम्पादक : विशाल कुमार सिंह
भारत आईडिया से जुड़े :
अगर आपके पास कोई खबर हो तो हमें bharatidea2018@gmail.com पर भेजे या आप हमें व्हास्स्प भी कर सकते है 9591187384 .