हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

बचे, चंद्रग्रह में कितने बजे क्या होगा ?


21वी शादी का आज सबसे लम्बा चंद्रग्रहण लगने जा रहा है, जिसपर दुनियाभर के लोग निगाहे टिकाये बैठे है और इस पल का गवाह बनना चाहते है। भारत में पूर्ण चंद्रग्रहण लगेगा आपको हम बतादे की भारत में रात 10:53 बजे से ही चंद्रग्रहण का असर दिखना शुरू हो जाएगा और फिर एक समय ऐसा आएगा की चाँद पूरी तरह गायब होज जायेगा।आपको जानकर हैरानी होगी की दुनिया भर के अलग अलग इलाको में अलग अलग इंतेजामात किये गए है इस चंद्रग्रहण को देखने के लिए।



आपको हम फिर से बता दे की भारत में चंद्रग्रहण का असर देर रात 10:53 बजे से दिखना सुरु हो जायेगा पर इसका असर हमें नंगी आँखों से नहीं दिखेगा। देर रात 11:54 बजे चंद्रग्रहण का असर नंगी आँखों से हम देख पाएंगे फिर देर रात 1:51 बजे चंद्रग्रहण अपने सर्वोच्च स्थिति में पहुँच जायेगा और  2:43 बजे धीरे-धीरे चंद्रग्रहण का असर ख़त्म होने लग जाएगा। सुबह 5 बजे चंद्रग्रहण का असर पूरी तरह से ख़त्म हो जायेगा। आप  गुजारिश है की चंद्रग्रहण को आप नंगी आँखों से ना देखे वरना ये शायद आपकी आँखों के लिए हानिकारक हो सकता है, अगर आपको चंद्रग्रहण को देखना है तो आप पानी में इसकी परछाई के जरिये इसका लुत्फ़ उठा सकते है और गवाह बन सदी के सबसे लम्बे ग्रहण का।

सम्पादक : विशाल कुमार सिंह
भारत आईडिया से जुड़े :
अगर आपके पास कोई खबर हो तो हमें bharatidea2018@gmail.com पर भेजे या आप हमें व्हास्स्प भी कर सकते है 9591187384 .
आप भारत आईडिया की खबर youtube पर भी पा सकते है।
आप भारत आईडिया को फेसबुक पेज  पर भी फॉलो कर सकते है।





About