जैसा की आप सब को पता है पाकिस्तान में अभी चुनाव ख़त्म हुए है और चुनाव में जित तहरीक-ए-इन्साफ-पार्टी ने हाशिल की है, पकिस्तान में कुल 272 शीटों पर लगभग 100 से ज्यादा पार्टिया ने इस बार चुनाव लड़ा था, जिसमे काटे की टक्कर इमरान खान, नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टो के बीच देखने को मिली पर। इस चुनाव में तहरीक-ए-इन्साफ-पार्टी सबसे बरी पार्टी बन कर उभरी है, जिसके प्रधानमंत्री उमीदवार है इमारन खान जो की पाकिस्तान एक सफल क्रिकेटर भी रह चुके है लेकिन मुशीबत ये है की तहरीक-ए-इन्साफ-पार्टी सबसे बरी पार्टी बन कर उभरी है पर उसके पास जादुई बहुमत नहीं है सरकार बनाने के लिए। 


दरअसल पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में भले ही तहरीक-ए-इन्साफ-पार्टी सबसे बरी पार्टी बन कर उभरी हो लेकिन पाकिस्तान चुनाव आयोग के अंतिम नतीजों के अनुसार तहरीक-ए-इन्साफ-पार्टी को 115 शीटों पर जित मिली है। पाकिस्तान के कानून के मुताबित पाकिस्तान में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी की पास कम से कम 137 शीट होनी चाहिए लेकिन तहरीक-ए-इन्साफ-पार्टी के पास मात्र 115 शीटे है। इस लिहाजा से इमरान खान की पार्टी को अभी और 22 शीटो की जरुरत है सरकार बनाने के लिए।


सम्पादक : विशाल कुमार सिंह
भारत आईडिया से जुड़े :
अगर आपके पास कोई खबर हो तो हमें bharatidea2018@gmail.com पर भेजे या आप हमें व्हास्स्प भी कर सकते है 9591187384 .
आप भारत आईडिया की खबर youtube पर भी पा सकते है।
आप भारत आईडिया को फेसबुक पेज  पर भी फॉलो कर सकते है।