हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

उत्तरप्रदेश में बारिश कहर लगातार बढ़ रही मरने वालो की संख्या।


उत्तर भारत के लगभग सभी राज्य अभी बारिश की मार झेल रहे और इस मौसम की मा र से अगर कोई राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है तो वो है उत्तरप्रदेश जहाँ मौसम ने बीते दिन रविवार को 12 लोगो की जान ले ली। राज्य में नदिया भी अपने उफान पर है बाढ़ का खतरा लगातार बना हुआ है, कानपूर में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है वही अगर हम दिल्ली की बात करे तो वहाँ यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और खतरे के निशान के ऊपर जा चूका है।


अधिकारियो ने बताया की उत्तरप्रदेश में गुरुवार से लेके रविवार तक 70 लोगो की जान बाढ़ की वजह से या आसमानी बिजली गिरने से हो चुकी है जबकि तक़रीबन 77 लोग घायल हुए है , इनमे सबसे अधिक मौत सहारनपुर में हुई है। आपको हम बता दे की योगी आदित्यनाथ ने सभी जिले के अधिकारियो को सावधान कर दिया है और कहा है की हर जिले पर अपनी पैनी नजर बनाये रखे ताकि कम से कम नुक्सान हो और ज्यादा से ज्यादा लोगो को सुरछित स्थान पर ले जाया जा सके। योगी आदित्यनाथ ने वर्षा से प्रभावित लोगो को आर्थिक और चिकत्सा सुविधा भी मुहैया करवाने की बात कही है।


सम्पादक : विशाल कुमार सिंह
भारत आईडिया से जुड़े :
अगर आपके पास कोई खबर हो तो हमें bharatidea2018@gmail.com पर भेजे या आप हमें व्हास्स्प भी कर सकते है 9591187384 .
आप भारत आईडिया की खबर youtube पर भी पा सकते है।
आप भारत आईडिया को फेसबुक पेज  पर भी फॉलो कर सकते है।

About