हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

क्या रहा आज देश में खास, पढ़े दिन भर की बरी खबर




1.पानी-पानी हुआ ताजमहल दुनिया का सातवां अजूबा, आगरा में हुई भारी बारिश।  


2. आज रात लगने वाला है सदी का सबसे बारे चंद्रग्रहण। 

3. 10 बजके 53 मिनट पर होगी चंद्रग्रहण की शुरुआत। 

4. सुबह 5 बजे ख़त्म होगा चंद्रग्रहण। 

5. देश के बड़े-बड़े मन्दिरो के फाटक समय से पहले हुए बंद चंद्रग्रहण के कारण। 

6. तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि हुए बीमार, घर पर लगा नेताओ का ताता। 

7. करूणानिधि की उम्र 94 वर्ष, मोदी भी जा सकते है मुलाकात करने। 

8. बरे आतंकी हमले के फ़िराक में आतंकी गुट, सेना को किया गया अलर्ट। 

9. चंद्रग्रहण के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ा, फिरभी श्रद्धालु घाट पर स्नान करने पहुंचे। 

10. हरिद्वार का गंगा का पानी न तो पिने लायक न ही नहाने लायक : एनजीटी।  


सम्पादक : विशाल कुमार सिंह
भारत आईडिया से जुड़े :
अगर आपके पास कोई खबर हो तो हमें bharatidea2018@gmail.com पर भेजे या आप हमें व्हास्स्प भी कर सकते है 9591187384 .
आप भारत आईडिया की खबर youtube पर भी पा सकते है।
आप भारत आईडिया को फेसबुक पेज  पर भी फॉलो कर सकते है।


About