हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

1500 pilgrims of Manasarovar stranded in Nepal


कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रा से लौट रहे १५०० से ज्यादा भारतीय नागरिक मौसम और भारी बारिश के कारण नेपाल में फंस गए।

इनमें फसे हुए १०४ नागरिकों  मंगलवार को सुरक्षित निकाल लिया गया है। नेपाल में स्थित भारतीय दूतावास ने एक बयान में बताया कि करीब ५२५ भारतीय श्रद्धालु हुमला जिले के सिमिकोट में ५५० हिलसा में और अन्य ५०० तिब्बत की तरफ फसे हुए है ।

नेपाल में भारतीय दूतावास ने जानकारी दी है कि सिमिकोट में २ यात्री विमान नेपालगंज से पहुंचे हैं ,मौसम ठीक होने पर उनसे यात्रियों को सुरक्षित स्थान की ओर ले जाया जाएगा।

विदेश मंत्रालय के निर्देश पर काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास नेपालगंज सिमी कोर्ट हिलसा मार्ग की स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। बयान में बताया गया कि दूतावास कैलाश मानसरोवर यात्रा (नेपाल के जरिए) के नेपालगंज सिमिकोट हिलसा मार के पास स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

संपादक:आशुतोष उपाध्याय

About