हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

श्री कृष्ण की मृत्यु का रहस्य / The secret of the death of Shri Krishna





महाभारत की समाप्ति के बाद जब रा युधिष्ठिर का राजतिलक हो रहा था तब कौरवो की माता गांधारी ने महाभारत के युद्ध के लिए श्री कृष्ण को जिम्मेवार ठहराते हुए श्री कृष्ण को ये साप दिया था की जैसे कौरवो का नाश हुआ वैसे ही यदुवंश का नाश होगा। साप के चलते श्रीकृष्ण यदुवंशियो को लेकर चिंतित रहने लगे और फिर कुछ दिनों बाद सात्यिक और कृतवर्मा का विवाह हो गया लेकिन यही विवाह यदुवंशियो के विनाश का कारन बना, विवाह के बाद सात्यिक और कृतवर्मा हमेशा लड़ते रहते थे। एकदिन सात्यिक ने गुसे में आकर कृतवर्मा का सर काट दिया जिसके कारण यदुवंशी 2 समूह में बट गए और आपसी युद्ध सुर हो गया जिसके कारण ये एक दूसरे का ही नर संहार करने लगे।

सनातन धर्म को जाने मात्र 10 बिन्दुओ में जरूर पढ़े / Know Sanatan Dharma in just 10 points


नहीं हुआ था यदुवंश का नाश :
इस आपसी कलह में श्रीकृष्ण के पुत्र प्रद्युमन और मित्र सात्यिक समेत लगभग सभी यदुवंशी मारे गए थे, केवल बब्रु और दारुक ही बचे रह गए थे जिन्होंने बाद में यदुवंश को आगे बढ़ाया था।



वेद, उपनिषद और संगदर्शन क्या है / What is the Vedas, Upanishads and Sagdarshan


श्रीकृष्ण की मृतयु का रहस्य :
द्वारिक को भगवन श्रीकृष्ण ने अपना निवाश स्थान बनाया था और सोमनाथ के पास स्थित प्रभाष छेत्र में अपना सरीर त्यागा था। दरअसल भगवन श्रीकृष्ण इसी प्रभाष छेत्र में अपने कुल का नाश देखकर बहुत व्यथित हो गए थे तभी से वो वही रहने लगे थे।एक दिन भगवान् श्रीकृष्ण एक वृछ के निचे विश्राम कर रहे थे तभी किसी बहेलिये ने उनको हिरन समझ के तीर मार दिया था, यह तीर उनके पैर के कानी ऊंगली मे जा के लगा था तभी प्रभु ने अपना शरीर त्यागने का निश्चय किया।

Mysterious Facts ताजमहल के रहस्य । TAJ MAHAL is a Hindu Shiv Temple:


जनश्रुति कहती है की एक दिन भगवान् श्रीकृष्ण इसी प्रभास चैत्र के वन में एक पीपल के वृछ के निचे योगनिंद्रा में लेते थे तभी जरा नामक एक बहेलिये ने भूलवश उन्हें हिरन समझकर विषयुक्त बाण चला दिया जो उनके पैर के कानि ऊँगली में जाके लगा और भगवान् श्रीकृष्ण ने इसी को बहाना बना कर अपने शरीर को त्याग दिया लेकिन ये घटना भी प्रभु श्रीकृष्ण की एक लीला थी।



पढ़े रावण और माँ सीता के पिछले जन्म की दुश्मनी की कहानी


बानरराज बाली ही था जरा बहेलिया :
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार प्रभु ने त्रेतायुग में राम के अवतार लेकर बाली को छुपकर तीर मारा था इसलिए कृष्णावतार के समाये भगवान् ने उसी बाली को जरा नामक बहेलिया बनाया और अपने लिए वैशी ही मृत्यु चुनी, जैसा की बाली को मृत्यु दिया था।

सम्पादक : विशाल कुमार सिंह

भारत आईडिया से जुड़े :
अगर आपके पास कोई खबर हो तो हमें bharatidea2018@gmail.com पर भेजे या आप हमें व्हास्स्प भी कर सकते है 9591187384 .
आप भारत आईडिया की खबर youtube पर भी पा सकते है।

आप भारत आईडिया को फेसबुक पेज  पर भी फॉलो कर सकते है।

About