हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

राज्यपाल ने अखिलेश के बंगले की रिपोर्ट मांगी / Rajyapal sought report of Akhilesh's bungalow's




उत्तरप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सरकारी बंगला खली करने के दौरान वहां हुई तोड़फोड़ के आरोप पर राज्यपाल राम नाइक ने प्र्रदेश सरकार से इस पुरे प्रकरण पर करवाई करने की सिफारिश की है। साथ ही इसकी जाँच कराये जाने की बात की है।

यूपी में OBC आरक्षण में हो सकता है बदलाव, नए फॉर्मूले को लेकर चार सदस्यीय कमेटी का गठन / OBC reservation in UP may change,


राज्यपाल राम नाइक ने कहा की आम लोगो से वसूले गए टैक्स के पैसो से सरकारी बंगलो का रखरखाव होता और बंगला खाली करने से पहले की गयी तोडफ़ोड़ बहोत गंभीर और अनुचित मामला है, ऐसे में इस पर विधिसम्मत करवाई की जनि चाहिए।

`संपर्क फॉर समर्थन` के तहत सीएम योगी ने की पंचकोशी यात्रा / CM Yogi's 'Panchkoshhi Yatra' under 'Contact for Support'


सरकारी बँगलेमे तोड़फोड़ राज्यपाल की और से करवाई के लिए लिखी गयी चिठ्ठी के बाद अब संपत्ति विभाग इस मामले पर बुधवार को रिपोर्ट सरकार को सौप सकता है। इस से पहले मंगलवार को राज्यपाल ने राज्य सम्पाती विभाग के अधिकारियो को बुलाकर बंगले की पूरी तोड़फोड़ की जानकारी ली।


सम्पादक :विशाल कुमार सिंह  
भारत आईडिया से जुड़े : 
अगर आपके पास कोई खबर हो तो हमें bharatidea2018@gmail.com पर भेजे या आप हमें व्हास्स्प भी कर सकते है 9591187384 . 
आप भारत आईडिया की खबर youtube पर भी पा सकते है। 
आप भारत आईडिया को फेसबुक पेज  पर भी फॉलो कर सकते है।

About