जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री तथा नेशनल कॉफ्रेंस के रास्टीय अध्यछ फारुख अब्दुला का फिर से एक बार कला चेहरा सामने आया है, जम्मू कश्मीर से लोकसभा में संसद फारुख अब्दुला ने अलगाओवादियो का केंद्र सरकार के खिलाफ भरकया है तथा कहा है की वो केंद्र की वार्तालाप को स्वीकार न करे। ये वही फारुख अब्दुला है जो मोदी जी को तो पाकिस्तान से बातचीत करने को कहते है लेकिन वही अलगाओवादियो को सरकार से बातचीत करने से मन करते है।
वीडियो में, कश्मीरी लोगों और भारतीय सेना के बीच मुठभेड़ देखें/In the video, see encounter between Kashmiri peoples and the Indian army
आपको हम बता दे की जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने अलगाओवादियो को केंद्र के साथ वार्ता में शामिल नहीं होने की सलाह दी है, उन्होंने कहा है की इस से उनको कुछ लाभ नहीं होने वाला है। ग्रेटर कश्मीर दैनिक समाचार पत्र को दिए साछात्कार में अब्दुल्ला ने अलगाओवादियो से कहा,"उन्होंने हमें ऑटोनोमी नहीं दी जिसकी गुरंटी हमें संविधान देता है , वो आपको क्या देंगे ?नेशनल कॉफ्रेंस के अध्यछ ने ये भी कहा की केंद्र सरकार अलगाओवादियो के साथ संवाद के प्रति ईमानदार नहीं है। उन्होंने कहा,"यह मात्र खाली स्थान को भरने का अभ्यास है। भारत पर पूरी दुनिया का यह दबाव है की कश्मीर में हालत सामान्य है ,"
जवानो की आपबीती 1 जून की/What happened with CRPF
फारुख अब्दुला ने अलगाओवादियो को दिए अपने सन्देश में कहा, "यह एक जाल है, इसमें फंसो मत। अगर बात करनी है तो उनको बोले ठोस प्रस्ताव के साथ आये।"
सम्पादक : विशाल कुमार सिंह
भारत आईडिया से जुड़े :
अगर आपके पास कोई खबर हो तो हमें bharatidea2018@gmail.com पर भेजे या आप हमें व्हास्स्प भी कर सकते है 9591187384 .