हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

सरकारी अस्पतालो में हो रही लापरवाही और इसके कारण झेल रहे पीड़ित रोगी / Negligence in Government Hospitals

 यह तस्वीर है दानापुर पटना जिला के सरकारी अस्पताल की
( अनुमंडलीय अस्पताल) जिसमे की लापरवाही की हद हो चुकी है । (इधर की स्थिति गंभीर है)

आज हम बात करने जा रहे एक दानापुर में  स्थित अनुमंडलीय अस्पताल के बारे में जो कि नाम का सरकारी अस्पताल है,लेकिन इधर अधिक से अधिक काम पैसों से होता है क्यों कि अगर आपको कुत्ता काट लिया है तो सरकारी अस्पताल के डॉक्टर साहब बोलेंगे की जा के बाजार से सुई लाये तब लगेगा । इधर कोई भी दवा या इंजेक्शन रहते हुए भी ज्यादा तर डॉक्टर बोलते है कि दवा जा के बाहर से लाने क्यों कि वह सभी दवा आने से पहले ब्लैक में बेच देते है ।उनको यह समझ मे नही आता है कि अगर गरीब के पास पैसा ही रहता तो वो सरकारी अस्पताल में दिखाने नही आते ।





 इन दोनों तस्वीर में आप देख सकते है कि सिर्फ २ रुपया का पर्ची कटवाने के लिए कितना भीड़ है, लंबी लंबी कतारें लगी हुई है लोग रोग से ग्रसित है लेकिन इनका बहाना क्या है कि लाइट नही है ।
इन्हें सोचना चाहिए कि कितना आपातकाल स्थिति में लोग आते हैं जो की रोग से ग्रसित रहते हैं फिर भी उनको बोला जाता है कि अभी लाइट नही है आएगा तब पर्ची कटेगा।
आप सभी को बता दे कि कोई भी अस्पताल बिना जनेटर या इनवर्टर के नहीं रहता है ,क्यों कि अगर जरनेटर या इनवर्टर नही रहेगा तो आईसीयू कैसे चलेगा और जहां पर्ची कटेगा उधर इनवर्टर नहीं रहेगा ऐसा हो नहीं सकता लेकिन इधर सिस्टम में गड़बड़ी है।

यह स्थिति है बिहार के पटना जिला दानापुर के अनुमंडलीय अस्पताल का। इधर के कोई भी रोगी सुविधाजनक महसूस नहीं कर पाता है ।



संपादक:आशुतोष उपाध्याय

About