हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

ऐसे सुधरेगा सरकारी स्कूलों के हाल / in this way improvement will be done by the government schools

आज हम बात करने जा रहे है एक ऐसे नेकदिल अफसर के बारे में जिसने एक पहल की है सरकारी स्कूलों को ठीक करने का..



कबीरधाम कलेक्टर ने बेटी का दाखिला सरकारी स्कूल में कराया; बेटी ने पढ़ाई और  भोजन भी किया।

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम कलेक्टर अवनीश कुमार शरण में सोमवार को अपनी बेटी वेदिका का दाखिला कवर्धा के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में पहली कक्षा में कराया ।

अवनीश खुद बेटी को क्लास में ले गए ।
स्कूल के पहले दिन ही उनकी बेटी ने पढ़ाई की।
साथ में मध्यान्ह भोजन भी किया।

यही वह स्कूल है जहां से मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी प्राथमिक शिक्षा हासिल की थी।

ये एक कलेक्टर के द्वारा किये गए काम को सराहा जा सकता है क्यों कि बड़े बड़े (हाई प्रोफाइल)वाले लोग कभी नही चाहते कि उनका बेटा या बेटी सरकारी स्कूल में पढ़े।

संपादक:आशुतोष उपाध्याय

About