उत्तरप्रदेश में जितने लोग राम लला के दर्शन करने जाते है, उतने ही लोग श्री राम जन्मभूमि के कार्यशाला भी जाते है। ये लोग देखने जाते है की प्रस्तावित राम जन्म भूमि कैसा होगा, काम कितन पूरा हुआ है और ये मंदिर कब बनेगा।
आपको जानकार ख़ुशी होगी की राम मन्दिर की कार्यशाला में 50 फिशदि से ऊपर काम हो चूका है, गर्भ गृह के लिया पत्थर भी तरासे जा चुके है, जबकि मन्दिर का प्रथम तल बनाने की भी पूरी तैयारी हो चुकी है।
28 वर्षो से पत्थर तराशने वाले मनु भाई सोमपुरा कार्यशाला में पत्थर तराशने का काम करते है, इनके अनुसार 50 फ़िशादि से ऊपर पत्थर तराशे जा चुके है, गर्भ गृह पूरा बन कर तैयार हो चूका है, मन्दिर के प्रथम ताल के लिए 106 पिलर तैयार हो चुके है, दिवार भी तराश दी गयी है। अब इंतजार है तो बस मंदिर बनने के लिए हरी झंडी मिलने का।
सम्पादक : विशाल कुमार सिंह
भारत आईडिया से जुड़े :
अगर आपके पास कोई खबर हो तो हमें bharatidea2018@gmail.com पर भेजे या आप हमें व्हास्स्प भी कर सकते है 9591187384 .