हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

राम मन्दिर कब तक बनेगा / How long will the Ram Temple be constructed?



उत्तरप्रदेश में जितने लोग राम लला के दर्शन करने जाते है, उतने ही लोग श्री राम जन्मभूमि के कार्यशाला भी जाते है। ये लोग देखने जाते है की प्रस्तावित राम जन्म भूमि कैसा होगा, काम कितन पूरा हुआ है और ये मंदिर कब बनेगा।

आपको जानकार ख़ुशी होगी की राम मन्दिर की कार्यशाला में 50 फिशदि से ऊपर काम हो चूका है, गर्भ गृह के लिया पत्थर भी तरासे जा चुके है, जबकि मन्दिर का प्रथम तल बनाने की भी पूरी तैयारी हो चुकी है।

28 वर्षो से पत्थर तराशने वाले मनु भाई सोमपुरा कार्यशाला में पत्थर तराशने का काम करते है, इनके अनुसार 50 फ़िशादि से ऊपर पत्थर तराशे जा चुके है, गर्भ गृह पूरा बन कर तैयार हो  चूका है, मन्दिर के प्रथम ताल के लिए 106 पिलर तैयार हो चुके है, दिवार भी तराश दी गयी है। अब इंतजार है तो बस मंदिर बनने के लिए हरी झंडी मिलने का।

सम्पादक : विशाल कुमार सिंह
भारत आईडिया से जुड़े :
अगर आपके पास कोई खबर हो तो हमें bharatidea2018@gmail.com पर भेजे या आप हमें व्हास्स्प भी कर सकते है 9591187384 .
आप भारत आईडिया की खबर youtube पर भी पा सकते है।
आप भारत आईडिया को फेसबुक पेज  पर भी फॉलो कर सकते है।


About