हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

आज के मुख्य समाचार / BREAKING NEWS 26/06/2018

आज के मुख्य समाचार :


1.मुंबई में हाई टाइड का अलर्ट, उठेंगी 4. 1 मीटर की लहरे। 

2. जस्टिस रंजन गोगई बनेंगे देश के अगले चइएफ जस्टिस। 

3. असम में बाढ़ के अब तक 26 लोगो की मौत लाखो लोग प्रभावित। 

4. लगातार 27वे दिन पेट्रोल और डीज़ल के दामों में हुई कटौती, 14 पैसे काम हुए भाव।  

5. विपक्छी एकजुटता पर शरद पवार ने उठाये सवाल कहा, चुनाव से पहले महागठबंधन संभव नहीं। 

6. योगी बोले राम मन्दिर बन के रहेगा, संत समाज ने याद दिलाई सौगंध। 

7. मुंबई में बारिश ने ली सात लोगो की जान रेलवे ट्रैक्स पानी में दुबे। 

8.तेजश्वी निकले अपने पिता से दो कदम आगे कर रहे है जातिवाद की गन्दी राजनीति। 

9. इमरजेंसी में लोगो को नहीं उनके विचारो को बंधक बनाया गया था: मोदी जी। 

10. प्रणब मुखर्जी के नागपुर भासन के बाद आरएसएस में शामिल होने की दरख्वास्त बढ़ी। 


सम्पादक : विशाल कुमार सिंह
भारत आईडिया से जुड़े :
अगर आपके पास कोई खबर हो तो हमें bharatidea2018@gmail.com पर भेजे या आप हमें व्हास्स्प भी कर सकते है 9591187384 .
आप भारत आईडिया की खबर youtube पर भी पा सकते है।
आप भारत आईडिया को फेसबुक पेज  पर भी फॉलो कर सकते है।

About