हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

कर्नाटक के चुनाव में कांग्रेस योजना बनाने में असफल रहे जिसके कारण उसको हार मिली



कांग्रेस के एक नेता ने मंगलवार को बचाव करते हुए कहा कि पार्टी कर्नाटक विधानसभा  चुनावों की योजना बनाने एवं लोगों को सरकार की ५ साल में की गई कल्याणकारी बताने में विफल रही। कांग्रेस के नेता का यह कहना जरूर है कि वह कल्याणकारी बताने में विफल रही लेकिन कर्नाटक की जनता को नहीं लगता बीते 5 सालों में कोई कल्याणकारी परियोजना(कार्य) की गई हो।
यह जीत भाजपा की नहीं यह जीत सच्चाई की है क्योंकि हमारे भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा भारत को एक नया ढांचा देने में लगे हैं। देश विदेश में भारत के बारे में सोचते हुए फिर से भारत को विश्वगुरु बनाना चाहते हैं हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी।

कांग्रेस के राज्य इकाई के उपाध्यक्ष बी.के चंद्रशेखर ने कहा की पार्टी को कर्नाटक में की गई बीते पांच सालों में उपलब्धियां के बारे में लोगों को बतानी चाहिए थी ,लेकिन हमारी पार्टी बताने में असफल रहे लोगों को समझाने में असफल रहे।
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य विधानसभा चुनावों में हार का कारण पार्टी का संगठन भी है।

उन्होंने यह कहा कि हमें चुनाव के करीब दो-तीन साल पहले थिंक टैंक बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की लोकप्रियता का मुकाबला करने के लिए रणनीति बनानी चाहिए थी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब पुनर्निर्माण की जरूरत है।


संपादक: आशुतोष उपाध्याय

About