हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

कर्नाटक के नतीजे से जाहिर है की २०१९ के चुनावों में क्या होगा: महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख


आज हम बात करने जा रहे हैं २०१९ के चुनाव का,कर्नाटक के परिणाम को देखते हुए। इसमें महाराष्ट्र के  भाजपा प्रमुख का क्या कहना है ।

महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख राव साहब दानवे ने आज कहां की कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे इस बारे में स्पष्ट संकेत है कि अगले साल होने वाले आम चुनाव में क्या होगा।

दानवे ने भाजपा के प्रदेश कार्यालय में एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जाता है और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी को। कर्नाटक में मिली जीत का जश्न मनाने के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

दानवे ने कहा कि हमारी पार्टी अनुशासित है और रणनीति बनाने में सफल रहते हैं, जिसने की हमें जीत दिलाई।
उन्होंने यह भी कहा कि हमने अभी कर्नाटक जीता है और अब हम पालघर तथा भंडारा- गोंदिया लोकसभा सीटों पर उपचुनाव जीतेंगे।

पालघर तथा भंडारा-गोदिया में लोकसभा उपचुनाव २८ मई को होना है।

संपादक: आशुतोष उपाध्याय

About