हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

Workshop: Improvement in healthcare space

भारतीय उद्योग संघ (UNION OF INDIAN INDUSTRIES) कैसे हम अपने  देश में HEALTH ISSUE और MEDICAL ISSUE को सुधारे। 
बैंगलोर:
सबको नमस्कार आपसब का भारत आईडिया में स्वागत है ..... जैसा की आपसब की पता है भारतीय उद्योग संघ (UNION OF INDIAN INDUSTRIES) ने बीते महीने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था .....जिसका मुदा था की कैसे किशानो की जिन्दगी को बेहतर कीया जाए , कैसे उनको उनका पूरा मुनाफा मिल पाए.......और भी काफी बातो पर चर्चा हुई थी। 

बीते महीने की तरह इस बार भी भारतीय उद्योग संघ (UNION OF INDIAN INDUSTRIES) फिर से एक सामजिक कार्यक्रम करने जा रहा है..... जिसमे चर्चा का विषय HEALTH ISSUE IN INDIA और MEDICAL ISSUE IN INDIA है...... ये विषय काफी गंभीर विषय है , जिसपर चर्चा करना बहोत जरुरी है.

हमसब को पता है की किसी देश को आगे बढ़ने के लिए HEALTH ISSUE और MEDICAL ISSUE को दुरुस्त करना बहुत जरुरी होता हैं...... इसी राह पर कल भारतीय उद्योग संघ  (UNION OF INDIAN INDUSTRIES) एक PROJECT LAUNCH कर रही है जिसका नाम रक्त सेवा दल है। 

रक्त सेवा दल है क्या -  हम सब को पता है हमारे देश की आबादी काफी ज्यादा है , और आये दिन लोगो की मौत सिर्फ इस वजह से हो जाती है क्योकि उनको - उनके BLOOD GROUP का BLOOD नहीं मिल पता है..... इसका कारन क्या लोगो में CONNECTIVITY नहीं है। 
 
लेकिन अब रक्त सेवा दल जिसको भारतीय उद्योग संघ (UNION OF INDIAN INDUSTRIES) के नेतृत्वा में बनाया गया है...... ऐसी HEALTH ISSUE और MEDICAL ISSUE परेशानियों को दूर करेगा। 

आप सब से गुजारिश है कल के कार्यक्रम का हीशा जरूर बने।

Date: 31/03/2018
Time: 17.00 to 19:00
Venue: 1st Floor, Amara, Above SBI, Beside Reliance Fresh, Vysya Bank Colony, Stage 2, Bangalore , Karnataka - 560076

Topic: Workshop: Improvement in health-care space

Agenda:
Workshop: Improvement in health-care space
Product launch: Rakt Seva Dal- It is an on-line platform(Social App- non profit ) where people can donate and request for blood. Its  available for Android and S app.

Please RSVP the following link

http://meetu.ps/e/DXPHH/w2t6m/f




About