हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

लोकसभा चुनाव के बाद जानिए किन 6 महत्वपूर्ण राज्यो में होंगे चुनाव ?



क्या है खबर ?
लोकसभा चुनाव संपन्न होने के साथ अगर आपको लगता है कि चुनावी समर खत्म हो गया है तो आप गलत है। अगले 18 महीनों में देश के छह अहम राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, लिहाजा एक बार फिर से चुनावी शोरगुल आपको देखने को मिलेगा। जिन छह राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं उनमे हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड, जम्मू कश्मीर, दिल्ली और बिहार है। तीन राज्य हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं, जबकि बाकी के तीन राज्यों में अगले वर्ष चुनाव होंगे।



हमारे फेसबुक पेज को जरूर लाइक करे :


About